माँ की मनोकामना पूर्ण होने पर बहंगी में दो पुत्रों ने मां को बिठा पैदल निकले बोलबम यात्रा
माँ की मनोकामना पूर्ण होने पर बहंगी में दो पुत्रों ने मां को बिठा पैदल निकले बोलबम यात्रा
खगड़िया जिला अंतर्गत चौथम प्रखंड क्षेत्र से आस्था एवं भक्ति से जुड़ी एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसको देख कर आप भी आश्चर्य हो जायेंगे, दरअसल देवघर वाले भोलेनाथ ने माँ की सभी मनोकामनाएं को पूरी किया, तो मां के दोनों पुत्रों ने अपनी माता को बहँगी पर बिठाकर देवघर वाले भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए रवाना हो गए, I हालांकि कलयुगी श्रवण कुमार पुत्र को देख कर लोगो के बीच तरह तरह की चर्चा की जा रही थीI भोलेनाथ पर अटूट श्रद्धा बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के चौथम प्रखंड के धुतोली पंचायत निवासी पवन साह व दूसरे भाई सुनील साह पुछताछ में बताते है, कि इनकी 57 वर्षीय माता शोभा देवी की मनोकामना पूर्ण होने के उपरांत मा ने अपने पुत्र से बाबा भोले नगरी देवघर तीर्थ यात्रा के लिए जाने का इक्षा जाहिर किया I
परिवार के बीच सलाह मशविरा गत 24 अगस्त को दुर्गा मंदिर धुतोली से मा को बहँगी पर बिठाकर देवघर के लिए निकल पड़े थे I जो रविवार को पैदल यात्रा करते हुवे परबत्ता सिराजपुर के रास्ते उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घाट पहुँचे है I इसके पश्चात गंगा पार कर सुल्तानगंज के रास्ते देवघर और फिर बासुकीनाथ धाम जाने का लक्ष्य बना बोलबम यात्रा में लगे हुए हैं। इसी लिए तो कहा गया है, अगर दिल मे भक्ति के प्रति आस्था हो तो कोई कार्य मुश्किल नही होता I