रथ पर सवार हो अचानक RJD दफ्तर पहुंच गए लालू, सरकार से मिली जमीन का लिया जायजा
रथ पर सवार हो अचानक RJD दफ्तर पहुंच गए लालू, सरकार से मिली जमीन का लिया जायजा
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद वापस पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव शनिवार को अपने रथ पर सवार होकर अचानक आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य लोग भी मौजूद थे। लालू यादव के अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचने के बाद पार्टी नेता और कार्यकर्ता हैरत में पड़ गए।
लालू यादव उस जमीन का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे, जो सरकार ने आरजेडी कार्यालय के विस्तार के लिए दिया है। दरअसल, आरजेडी अपने कार्यालय के विस्तार के लिए पिछले दो साल से बिहार सरकार से जमीन मांग रही थी। एनडीए के शासनकाल में की गई मांग तब पूरी हुआ जब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और राजद सरकार में आ गई। जेडीयू के साथ सरकार में आने के बाद आरजेडी की मांग पूरी हुई और सरकार ने आरजेडी दफ्तर के ठीक बगल में स्थित प्लॉट कार्यालय के विस्तार के लिए राष्ट्रीय जनता दल को अलॉट कर दिया। हजारों वर्गफुट की खाली जमीन की चाबी आरजेडी ऑफिस को सौंप दी गई थी।