राजगीर में मलमास मेला संपन्न होते ही श्रावणी मेला हुआ शुरू, ब्रह्मकुंड में लोगो ने लगाई डुबकी
राजगीर में मलमास मेला संपन्न होते ही श्रावणी मेला हुआ शुरू, ब्रह्मकुंड में लोगो ने लगाई डुबकी
इधर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा के राजगीर में एक महीने तक चलने वाले राजकीय मलमास मेला ध्वजारोहण के उखाड़ते ही संपन्न हो गया। जबकि ऐतिहासिक राजकीय मलमास मेला संपन्न होते ही श्रावणी मेला फिर से शुरू हो गया है। आप देख सकते हैं किस तरह से मलमास मेला संपन्न होते ही श्रावणी मेला में लोग लीन हो गये और जमकर ब्रह्मकुंड में डुबकी लगा रहे हैं।
बता दें कि इस बार राजकीय मलमास मेले में ऐतिहासिक रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। और करीब चार करोड़ लोगों ने ब्रह्मकुंड में डुबकी भी लगाई थी।