विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर नवादा समाहरणालय के समीप बने रैन बसेरा में प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया, धरणा की मुख्य मांगे पुरानी पेंशन योजना, नियोजित शिक्षकों को नियमित करना, शिक्षकों की भर्ती वेतनमान व सेवा सर्च प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक का पदोन्नति , एवं जिला स्तरीय स्थानांतरण राज्य कर्मी का दर्जा सहित अन्य मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने अपनी बात रखी, वही धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि एमपी एमएलए को जब पेंशन दिया जा सकता है तो शिक्षकों को क्यों नहीं,वही इस मौके पर ललितेश्वर शर्मा प्रदुमन कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे.