सहरसा में गांजा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार 

सहरसा में गांजा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार 

सहरसा में गांजा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार 

सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां टॉप टेन की सूची में शामिल दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है, साथ में एक अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी की गई है, तीनों अपराधी के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं, बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा इलाके में की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की वहीं तमाम जानकारी एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया, तीनों अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है, जिले के विभिन्न थानों में तीनों अपराधी का मामला दर्ज है हत्या लूट छीनतईं जैसे मामला दर्ज है, गिरफ्तार अपराधी के पास से 13 किलो गांजा 10 पुरिया स्मेक एक सफारी गाड़ी दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं जानकारी देते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि नामजद अभियुक्त मनीष कुमार अपने साथी के साथ काले रंग की सफारी गाड़ी से सौरबाजार से सिमरी बख्तियारपुर की ओर जाने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और टीम गठन किया इस टीम में सदर थाना अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु शामिल थे, जब पुलिस सिमरी बख्तियारपुर भटपुरा के पास पहुंची तो वहां एक काले रंग की सफारी गाड़ी और दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आपस में बातचीत करते देखा पुलिस बल को देखते हुए मोटरसाइकिल एवं सफारी गाड़ी में सवार व्यक्ति भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा हथियार भी बरामद किए गए गिरफ्तार अपराधी का नाम मनीष कुमार और सोनू यादव ,दीपक कुमार और सुमन कुमार उर्फ सुमन बबुआन है बता दें कि गिरफ्तार अपराधी में से 2 अपराधी मनीष कुमार उर्फ सोनू यादव और सुमन कुमार उर्फ सुमन बबुआन टॉप टेन अपराधी के सूची में उनका नाम शामिल था और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी पुलिस को मिली यह कामयाबी के बाद कहीं ना कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली है ।