15 से 18 मई तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जायेगा ICT अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट
15 से 18 मई तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जायेगा ICT अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट
बिहार के क्रिकेटरों को अन्य राज्यों के साथ-साथ दूसरे देशों के खिलाडिय़ों के साथ खेलने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार में इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन 15 से 18 मई तक होने जा रहा है. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल देव व इंद्रजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दी, उन्होंने बताया कि एसपी स्पोट्र्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में ऊर्जा व जगजीवन स्टेडियम में आईसीटी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पहली बार दो अंतरराष्ट्रीय टीम के अलावा छह राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है. इनमें बांग्लादेश व नेपाल के अलावा, दिल्ली, हरियाणा, विदर्भ, महाराष्ट्रा, हैदराबाद व बिहार की टीमें है. इन टीमों के बीच दोनों ग्राउंडों पर प्रतिदिन दो मैच 25-25 ओवरों के खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को रामजन्म सिंह ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. जबकि बिहार के सात रिकॉर्डधारियों के साथ-साथ दो उदयमान खिलाडिय़ों को अनिल मिश्रा खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.