24 घंटों के दौरान देश में 42625 कोरोना के नये मामले आये सामने
देश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 42625 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36668 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है और 562 मरीजों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले 3,17,69,132 है और इस महामारी से कुल 4,25,757 मरीजों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 48,52,86,570 खुराक दी जा चुकी हैं। मुंबई और ओडिशा में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी आई है।