देशभर में कोरोनावायरस की रफ्तार अब बहुत कम हो चुकी है
देशभर में कोरोनावायरस की रफ्तार अब बहुत कम हो चुकी है बात अगर बिहार की करें तो बिहार में कोरोना के 78 नए संक्रमित की पहचान शनिवार को हूयी। पटना में 17 और सहरसा में 14 नए मरीज मिले 18 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। अररिया ,अरवल औरंगाबाद ,बेगूसराय ,भोजपुर ,बक्सर गोपालगंज ,जहानाबाद, कैमूर ,खगड़िया किशनगंज, मधेपुरा ,मुंगेर, मुजफ्फरपुर नालंदा ,रोहतास, शेखपुरा, सीतामढ़ी जिले में एक भी नया केस नहीं मिला स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 119533 सैंपल की जांच की गई राज्य में 151 मरीज स्वस्थ हो गए राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.44% रही ।
राज्य में अब तक702 कोरोना के सक्रिय मरीज है।इनमे 245 पटना में ही है।वही पटना जिले में शनिवार को कोरोना के नए केस की संख्याकाफी घट गई ।पिछले 24 घंटे में 17 नए मामले मिले इनमें से 13पटना और चार दूसरे जिले के हैं बिहार में शनिवार को 229041 कोरोना के टीके लगे ।
राज्य में प्रिकॉशनरी डोज की संख्या 700000 के आंकड़े को पार कर गई है। शनिवार को पटना में 12974 पूर्वी चंपारण में 11883 दरभंगा में 16481 टीके लगे कम टीकाकरण वाली जिलों में सहरसा में 2816 अरवल में 1415 लखीसराय में 1419 टीके दिए गए राज्य में अब तक 11 करोड़ 7938787 कोरोना के टीके लगे।