अगर लालू जी को अपने बेटे की चिंता है, तो आपको भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होनी चाहिए: प्रशांत किशोर
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने छोटकी गहई गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लालू जी को अपने बेटे की चिंता है कि कैसे उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर जनता वोट देगी तो वो मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं। लेकिन आपको अपने बेटे की चिंता नहीं है। आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए परेशान क्यों नहीं हैं? मैं आपको समझा रहा हूं कि आप अपने बेटे-बेटियों को अगर उचित शिक्षा नहीं देंगे तो आपका भविष्य कैसे सुधरेगा? हिन्दू-मुसलमान से ऊपर उठ कर सोचना शुरू कीजिए। जब वोट का समय आता है तो मोदी जी को जिताना है, पाकिस्तान को सबक सिखाना है, इस बात पर आप अपना किस्मत तय करते हैं। मैं आपसे वोट नहीं हाथ जोड़ कर विनती करने आया हूं कि आप किसी नेता को चुनने से पहले 10 बार सोचिए जो आपका और बिहार का भला कर सकता है। वरना आज का बिहार और आने वाले 20 साल बाद के बिहार में कुछ नहीं बदलेगा।"