मलिहाबाद के दशहरी आम का स्वाद अपने घर में चखेंगे अमेरिकी, लंगड़ा भी भेजा जाएगा बाहर
दशहरी और लंगड़ा जैसे आम (Dasheri and Langda aam ) का निर्यात अमेरिका को जल्द हो कर सकता है। अमेरिका ने भारत की एजेंसियों के परीक्षण प्रमाणपत्र (Testing Certificate) स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है। एक अधिकारी ने कहा कि भारत ने पिछले दो साल में अमेरिका को आम का निर्यात नहीं किया है। निर्धारित व्यवस्था के तहत फल और पौधों की सेहत की निगरानी से जुड़ा अमेरिकी निरीक्षक यहां आकर प्रक्रिया को देखता है। इसे निर्यात से पहले पूर्व मंजूरी प्रक्रिया कहते हैं। निरीक्षक 2020 और 2021 में नहीं आये।व्यापार नीति मंच (Trade Policy Forum) की बैठक के दौरान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने भारत से आम, अनार के निर्यात और अमेरिका से चेरी और पशुओं के लिये चारे में उपयोग होने वाले ‘अल्फाल्फा हे’ के आयात के उपायों पर काम करने पर बनी सहमति का स्वागत किया। संयुक्त बयान के अनुसार भारत से आम और अनार के निर्यात को सुगम बनाने के लिये अमेरिका दोनों फलों के लिए पूर्व मंजूरी कार्यक्रम/ विकिरण के नियामकीय निरीक्षण के हस्तांतरण को अंतिम रूप देगा और भारतीय अधिकारियों को सौंपेगा।