राजस्थान में गूंजा हेमा मालिनी का नाम तो फिर चर्चा में आए लालू, मंत्री ने कहा- अब तो कटरीना है जनाब
राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अभिनेत्री और मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Film Actress Hema Malini) की चर्चा की तो एक बार फिर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चर्चा में आ गए हैं। कभी लालू ने बिहार की सड़कों को हेमा के गाल जैसा बनाने की घोषणा की तो काफी विवाद हुआ था। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए राजस्थान के मंत्री ने कहा है कि वे अपने राज्य की सड़कें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाल जैसी खूबसूरत बनाएंगे। हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गईं हैं। विदित हो कि बिहार व राजस्थान ही नहीं, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और यूपी के मंत्री व नेता भी हेमा मालिनी पर ऐसे बयान देते रहे हैं।बताया जाता है कि मंगलवार को राजस्थान के झुंझनू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सड़कें बननी चाहिए हेमा मालिनी के गाल जैसी। लेकिन बाद में मंत्री ने यह कहा कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं। लोगों से पूछा कि आजकल कौन अभिनेत्री है। लोगों ने कहा-कटरीना कैफ। तब उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से कहा कि सुनो एसई साहब, सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।