चुनाव मे हार,लेकिन जनता के दिल मे जीत - पप्पू यादव।
ये तस्वीर है , पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल की, जी हाँ,,,, आपने सही पहचाना,ये है पटना का nmch अस्पताल,, जो इन दिनों काफी सुर्खियों मे रहा,, कभी nmch अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा त्याग पत्र का मामला हो, या अस्पताल की कु-वयय्स्था के वजह से। लेकिन ताजा का मामला है कुछ और ही है•••ये मामला है, NMCH मे अचानक ओक्सिजन की सप्लाई बन्द होने का । इस अस्पताल मे ओक्सिजन की सप्लाई बन्द हो गयी तो किसी भी आला अधिकारी के पहुचने से पहले जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव सबसे पहले पहुच कर दवाब बनवा कर ओक्सिजन सप्लाई को पुन स्टार्ट करवा कर, कई जिन्दगीयां, जो मौत से मुह मे जा रही थी , उसे बचा लिया। इसी बीच पप्पू यादव ने कई करोना मरीज के परिजन से हाल समाचर भी लिया।और किसी भी मरीज को अगर कोई भी दिक्कत हो तो सीधे पप्पू यादव से संपर्क करने का भरोसा दिलाया , ताकी कोई ना जुगार करके पप्पू तो सहायता पहुचा ही देंगे,,, ये लोगो की उमीदें ही पप्पू यादव को करोना काल का मसीहा बना दिया है । आईये सुनते है, एक करोना मरीज के परिजन की बातों को, जिस से आप खुद कहेंगे की पप्पू fail होकर भी pass हो गये हैं। जी हाँ, बिहार विधनसभा चुनाव मे भले की पप्पू की करारी हार हुई, लेकिन उनकी सेवा भावना ने बिहार के लोगो के दिल मे वो जगह बना ली है,, जो कोई सत्तारूढ़ पार्टी के जीतने वाले जन प्रतिनिधि अब तक नही बना पाये हैं.