अमिताभ बच्चन ने मांगा रोहित शेट्टी से काम, बोले- हमारे बारे में भी सोचिए, हमें भी नौकरी मिल जाए

अमिताभ बच्चन ने मांगा रोहित शेट्टी से काम, बोले- हमारे बारे में भी सोचिए, हमें भी नौकरी मिल जाए

दी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी से उनकी फिल्म में काम मांगा है। अपनी फिल्म सूर्यवंशी को 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर प्रमोट करने पहुंचे रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार साथ के कटरीना कैफ भी मौजूद थीं। इस दौरान अमिताभ ने इनसे काफी बातें शेयर की। केबीसी 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी से कहा, 'रोहित आप ब्लॉकबस्टर फिल्म बनते हैं और जो भी कास्टिंग करते हैं वो भी ब्लॉकबस्टर होती है। कभी ऐसा ख्याल आया हो कि आप हमारे साथ भी काम वाम करें? नौकरी मिल जाए हमको कभी। रोहित शेट्टी ने हाथ जोड़कर कहा, अरे सर! आप शर्मिंदगी कर रहे हैं। हमें देखा है सर। कभी आपको लगे, मचलब एक छोटा सा कुछ रोल मिल जाए हमको कभी। हमने देखा है बड़े नाम हैं उन्हीं के साथ आप काम करते हैं।अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, 'हमने देखा है सर। कभी आपको लगे, मतलब एक छोटा सा कुछ रोल मिल जाए हमको कभी। हमने देखा है बड़े नाम हैं उन्हीं के साथ आप काम करते हैं। जैसे, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ है और पीछे मैं खड़ा हो के ऐसे (अपने हाथों को लहराते हुए)। क्या करना होगा हमें, हम क्या नहीं कर रहे हैं जो ये कर रहे हैं। क्यों अक्षय और कटरीना जरूर कुछ कर रहे हैं जो हम नहीं कर पा रहे हैं। तभी आप इनके साथ काम कर रहे हैं।