चिराग पासवान को आरजेडी से ऑफर ||
लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान अकेले पड़ गए है ऐसे में उन्हें आरजेडी से ऑफर मिला है। आपको बता दें लोजपा के 5 सांसद अब पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नेता मान चुके है जिसमे मुख्य रूप से चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह और प्रिंस राज है। गौरतलब है की कई दिनों से अटकलों के बाद अब यह साफ़ हो चूका है एलजेपी में टूट के बाद सभी सांसद पशुपति कुमार पारस के खेमे में जा चुके है। वही बात करे तो मनेर से राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा की चिराग पासवान के लिए राजद का दामन पकड़ते है तो उनका स्वागत किया जायेगा। चिराग और तेजश्वी मिलकर साथ राजनीती करे। तेजस्वी राज्य का राजनीती करे तो चिराग केंद्र की। भाई वीरेंद्र ने कहा कि यही समय की मांग है और अगर दोनों साथ आते हैं तो यह बिहार की राजनीति के लिए भी बेहतर होगा।