उत्तराखंड में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, नवंबर में ही तीन डिग्री पहुंच सकता है तराई का पारा
ला नीना के प्रभाव से उत्तराखंड में इस बार कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना है। नवंबर के साथ ठंड की शुरुआत हो चुकी है। कुमाऊं के कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। ऐसे में 15 फरवरी तक चलने वाले शीत काल में ठंड कंपकंपी छुड़ा सकती है।ठंड के लिए बनी मौसमी परिस्थितियों की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है। पंतनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री व न्यूनतम दो डिग्री कम बना हुआ है। पंतनगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व मुक्तेश्वर में 5.3 डिग्री पहुंचने लगा है। मुक्तेश्वर का पारा सामान्य से दो डिग्री कम बना हुआ है। चम्पावत, लोहाघाट व अल्मोड़ा में रात का तापमान तीन से चार डिग्री के बीच बना हुआ है। पिछले दस वर्षों में नवंबर में पंतनगर का पारा तीन डिग्री तक नहीं पहुंचा है।मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया कि इस बार पारा तीन डिग्री तक पहुंच सकता है। नवंबर में सबसे कम 3.0 डिग्री तापमान 1985 में गया है। मुक्तेश्वर में सर्वाधिक ठंड 23 नवंबर, 1992 को माइनस 2.3 डिग्री रही थी। ऐसे में ला नीना व कुछ अन्य प्रभावों की वजह से इस बार ठंड अधिक पड़ेगी। सर्दी लंबी नहीं होगी, लेकिन कड़ाके की सर्दी वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है।