कबाड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर- गर्दनीबाग स्वास्थ सेवा केंद्र परिसर में 1-2 नही लगभग 36 सिलेंडर पाए गए ||
करोना की दूसरी लहर देश के साथ साथ बिहार को भी हर दिन अपने चपेट मे ले रही है। लोगो को सबसे ज्यादा परेशानी ओक्सिजन ना मिलने के वजह से हो रही है। हालत इतने बुरे हैं की ओक्सिजन के वजह बिहार मे मौत का आँकड़ा सौ के पार हो चुका है।।। ऐसे मे एक तस्वीर हम आपको दिखाते हैं जिसमे आप ये कहेंगे की,, ये क्या हो रहा हैं।
जी हां,,, ये जो ओक्सिजन सिलेंडर धुल फाँक रही है।। अगर इसका इस्तेमाल किया जाता तो कई लोगो की जान बचाई जा सकती थी।इस तस्वीर को आप देख कर जरूर कहेंगे की, कहाँ हैं सिस्टम? कहां है बिहार सरकर? ये पूरा मामला है, राजधानी पटना का। पटना में स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, जहां गर्दनीबाग स्वास्थ सेवा केंद्र परिसर कबाड़ में 1 नही 2 नही लगभग 36 सिलेंडर पाए गए हैं।
आज देश मे जहां ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, सिलेंडर की कालाबजारी की जा रही है..ऑक्सिजन सिलेंडर के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।,तो वही स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।जब आंखे न्यूज़24 की टीम अस्पताल परिसर में पहुंची, तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गए और तुरंत उस जगह से सिलेंडर को हटाने लगे।
फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं
अब आप सोचिये की अगर ऐसी ऐसी लापरवाही बरती जाये तो कैसे ये देश करोना से लडेगा, आखिर क्यूं करोना मरीज के मौत हो रही है? जहीर है की कोई ऐसा सिस्टम नही जहां ऐसे ऐसे कारनामे देखने को ना मिले।