Bigg Boss 15: जय भानुशाली और विशाल कोटियान में हुई भयंकर लड़ाई, घर में हुआ खूब हंगामा

Bigg Boss 15: जय भानुशाली और विशाल कोटियान में हुई भयंकर लड़ाई, घर में हुआ खूब हंगामा

सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन खूब बवाल हो रहा है। वीकेंड का वार के दौरान कई ऐसे मौके आए जब घरवाले सामने आकर खुलकर वार करने से बच रहे थे। सलमान खान ने सभी को टोका भी कि गेम के इस पड़ाव पर आकर अब सभी रिश्तों-नातों को किनारे रख दिया जाए। सलमान खान की इसी बात की अब सभी कंटेस्टेंट गांठ बांध चुके हैं। बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाके होने वाले हैं। शो के अगले एपिसोड से जुड़े दो प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसे देखने के बाद आप अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे।  आज रात बिग बॉस 15 के नए एपिसोड में विशाल कोटियान और जय भानुशाली में तू-तू मैं-मैं होगी। जय भानुशाली गुस्से में आकर विशाल को ये भी कह देंगे कि उनसे उन्हें बास आती है। इसके बाद विशाल कोटियान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में जय और विशाल चूहे-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं।