पूरे राजनीति महकमा सहित प्रदेश में शोक की लहर है | पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन कि माँ मीरा सिन्हा का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया | इसकी सूचना खुद नितिन नवीन ने फेसबुक पर ट्वीट के जरिए दिया है | वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि मीरा सिन्हा बहुत ही नेक और सरल हृदय कि महिला थी और सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि रहती थी |
नितिन नवीन फेसबुक ट्वीट पर माँ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है की...मेरी माँ हम सभो को छोड़ कर चली गई , वो मेरी ताकत भी थी और कमज़ोरी भी , मेरे अंदर संघर्ष की प्रेरणा थी | काफी कष्ट से उसने हम सभी को इस मुकाम तक पहुँचाया है | आगे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लिखा है कि मां तुम सदैव मेरी यादों में जीवित रहोगी , माँ है तो सारा संसार अपना है, माँ नहीं तो सब अंजान है , माँ...मेरी पहचान है।