मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी में विस्फोटक रखने की साजिश में बिहार के समस्तीपुर निवासी तहसीन का नाम आया हैं। 2011 के बाद से वह अपने घर नही आया हैं । मामले की जॉच में लगी एजेंसी ने स्थानीय खुफिया विभाग से तहसीन के स्थानीय कनेक्शन की जानकारी मांगी हैं । इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का निवासी हैं जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं । दरभंगा के लहेरियासराय में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई करने के दौरान वह इंडियन मुजाहिद्दीन के संपर्क में आया और कुछ ही दिनों में वह संगठन के मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाने लगा।
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आईएम के तहसीन अख्तर पर शिकंजा कसता जा रहा हैं। सीडी आर की जॉच में पुलिस को 10 संदिग्ध के फोन नंबर मिले हैं जिस पर उसकी लम्बी बातें होती थी । पुलिस उसके पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही हैं ।