बिहार: अवैध बालू खनन में हटाए गए 4 एसडीपीओ से शो कॉज
बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के आरोप में हटाए गए चार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ) से शो कॉज किया गया है। फिलहाल ये अधिकारी निलंबित हैं। इन पुलिस अधिकारियों को उनपर लगे आरोपों के मद्देनजर बचाव में 15 दिनों के अंदर लिखित जवाब देना होगा अवैध बालू खनन में ईओयू की जांच रिपोर्ट पर 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इनमें पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार भी शामिल हैं। इन पुलिस अधिकारियों को पिछले महीने ही निलंबित कर दिया गया था। इसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए गए हैं। गृह विभाग ने इन पुलिस अधिकारियों से उनपर लगे आरोपों के मद्देनजर शो कॉज किया है। इन्हें 15 दिनों में लिखित जवाब देना होगा। साथ ही वैसे साक्ष्य की सूची भी देनी होगी जो ये अपने बचाव में प्रस्तुत करना चाहते हैं।