CM नीतीश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के चकाई को नहीं मिला एक भी स्नातक पास मुखिया, देखें किसके पास है कितनी डिग्रियां
जमुई : इसे क्षेत्र का पिछड़ापन कहें या फिर लोकतंत्र की खूबसूरती, मतदाताओं ने योग्यता से अधिक सेवा भाव को प्राथमिकता दी है। आखिर तभी तो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के चकाई में एक भी स्नातक उत्तीर्ण मुखिया नहीं चुने गए। उनके ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के लोहा पंचायत से एमए पास मुखिया का पहला खाता खुला और कई स्नातक डिग्रीधारी मुखिया चुने भी गए। चकाई ने इस मामले में निराश किया है। स्थिति तो कमोबेश झाझा की भी चकाई जैसी ही है, लेकिन वहां बोड़वा से निर्वाचित मुखिया अशोक कुमार यादव ने लाज रख ली। उनकी योग्यता स्नातकोत्तर है।अन्य पंचायत की बात करें तो यहां भी आधे से अधिक मुखिया सिर्फ साक्षर हैं। चकाई में जमुई के सर्वाधिक 23 पंचायत में महज चार-चार पंचायत में इंटर और मैट्रिक पास मुखिया निर्वाचित हुए हैं। शेष पंचायतों में अधिकांश साक्षर है। नवमी, आठवीं एवं पांचवी कक्षा तक की भी पढ़ाई एक-एक मुखिया ने की है। झाझा प्रखंड अंतर्गत बीस में से एक मुखिया अष्टम, तीन मैट्रिक, दो इंटर तथा एक स्नातकोत्तर की योग्यता रखते हैं। शेष 13 ने अपने हलफनामे में योग्यता साक्षर बताया है।