बिहार में भी लागू होगी दिल्ली सरकार के मॉडल : संजीव झा
बिहार में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। आपको बता दें कि 2025 में होने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। आप पार्टी के बिहार प्रभारी संजीव झा भी पटना पहुंचेगे, जहां वह बेतिया में जाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
संजीव झा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी को मजबूत किया जाएगा ताकि दिल्ली सरकार के मॉडल को बिहार में भी लागू कराई जा सके। वही उन्होंने बिहार के विरोधी दलों पर भी जमकर हमला बोला है।