सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ 21 को सौपेंगे लाभार्थियों को आवास की चाभी

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ 21 को सौपेंगे लाभार्थियों को आवास की चाभी

लंबे समय से शहर में अपने आवास का सपना देख रहे करीब 1400 परिवार जल्द ही गृह प्रवेश कर सकेंगे। किराए पर जीवन बिताने वाले इन परिवारों के मुखिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मानबेला में आयोजित कार्यक्रम में आवास की चाभी व कब्जा प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री 21 नवंबर को शाम पांच बजे गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) शहरी के तहत मानबेला में बनाए गए आवासों का लोकार्पण करेंगे।शहर में किराए पर रहने वाले लोगों को छत मुहैया कराने के लिए जीडीए की ओर से 1488 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया गया है। लाटरी के माध्यम से इन आवासों का आवंटन भी किया जा चुका है। आवासों के भीतर का काम भी पूरा किया जा चुका है और जीडीए के अधिकारियों को लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने का इंतजार था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से लोकार्पण के लिए समय दे दिया गया है। कार्यक्रम तय होते ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।