मुजफ्फरपुर में मारपीट मामले में गिरफ्तार जदयू नेता के खिलाफ मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर से राजद विधायक मुन्ना यादव का बड़ा बयान
मुन्ना यादव ने कहां जदयू नेता नहीं अपराधी की हुई है गिरफ्तारी, जदयू में ऐसे ही अपराधियों का संरक्षण दिया जाता है और नीतीश कुमार इसका संरक्षण देते हैं । वर्ष 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने कहा था जदयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न । वे जानते थे नीतीश कुमार कैसे नेता हैं 17 साल का उनके साथ का गठबंधन था । दूसरी ओर नीतीश कुमार यह भी जान रहे हैं कि जनता ने हमें कुर्सी नहीं दिया है हम छल से कुर्सी लिए हैं । इसलिए जनता को सताना है और अपराधियों के बलबूते हुकूमत चलाना है समय आने पर जनता जवाब दे देगी |