पटना में आपसी विवाद में चली गोली, युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज
पटना में आपसी विवाद में चली गोली, युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज
पटना जिले में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ जमीनी विवाद में अधेड़ को गोली मार दी गयी है, घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की आपसी विवाद को लेकर जमीन की मापी कराई जा रही थी, इसी दौरान एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर गोली चला दी, घटना पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहाँ थलपुरा निवासी बुंदेला पासवान को गोली लगी है। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वही घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी है, और मामले की जांच की जा रही है। हालाँकि दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। जिससे मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।