इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये विदेशी खिलाड़ी पाएगा जगह
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 2022 के सीजन से पहले मेगा आक्शन की तैयारी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने के आखिर में आइपीएल 2022 के लिए मेगा आक्शन होगा, लेकिन इससे पहले मौजूदा आठ टीमों को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा, जबकि आक्शन पूल में आने वाले खिलाड़ियों में से दो नई फ्रेंचाइजियों को भी कुछ खिलाड़ी मिल सकते हैं। इससे पहले जान लीजिए कि चेन्नई सुपर किंग्स किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।आइपीएल की मौजूदा आठ टीमों को 4-4 खिलाड़ी रिटेन करने का मौका होगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं और मैक्सिमम 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। अगर आप तीन भारतीय चुनते हैं तो एक ही विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका होगा, जबकि दो विदेशी खिलाड़ियों के चुनने पर फ्रेंचाइजी दो ही भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रख पाएगी। हालांकि, नई टीमों को सिर्फ दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी चुनने का मौका दिया जाएगा, जो कि आक्शन पूल में शामिल होंगे।