शेखपुरा के शादी समारोह में बार बालाओं का हो रहा धड़ल्ले से डांस, मुकदर्शक बनी है प्रशासन सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
मामला है शेखपुरा के बरबीघा का जहाँ शादी समारोह में बार बालाओं के ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह में लॉक डाउन नियमों को ताक पर रखकर सोसल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है,एक तरफ राज्य सरकार ने शादी समारोह में मात्र 20 लोगो के उपस्थिति की ही अनुमति दी है लेकिन कोबिड के खतरे से बिल्कुल परहेज न करते हुये शादी विवाह में अधिक संख्या में लोगों का शामिल होना और बार बालाओं का ठुमका लगाया जाना सरकार के आदेशों का उल्लंघन नही तो और क्या है??पुलिस प्रशासन को ताक पर रखने वाले अब खुलेआम स्टेज शो का भी आयोजन कर रहे है,दरसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है जो बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव का बताया गया है। बताते चले कि केवटी गांव में थाना भी है लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है, बहुत सारे ग्रामीण भी शादी समारोह में बार बालाओं के रातभर गांव के ही एक शादी समारोह में ठुमके लगाने का दावा किया गया है, गौरतलब हो कि समारोह आयोजन के दौरान लोग अश्लील गानों पर बिना मास्क लगाए जमकर ठुमके लगाते देखे जा रहे है, लोगो में ना तो कोरोना का भय है और ना ही प्रशासन का, बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने में मदमस्त दिखे लोग शायद यह भूल गए है कि इस वैश्विक महामारी में यह आयोजन खतरनाक साबित हो सकता है ,गौरतलब हो कि सरकार ने 15 मई के बाद आयोजित होने वाले शादियों में महज 20 लोगों को शामिल होने का दिशानिर्देश जारी किया था और डीजे बजाने तथा स्टेज शो करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है,लेकिन बावजूद थाना के ठीक सामने प्रशासन को मुंह चिढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, इस संबंध में पूछे जाने पर केवटी ओपी प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें इस तरह के किसी भी प्रकार के आयोजन की जानकारी नहीं है,हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने शादी के आयोजन के लिए स्वीकृति दिया था लेकिन वे शादी के दौरान जाकर स्थल का निरीक्षण नहीं कर पाए,इससे साफ जाहिर होता है कि यह तो प्रशासनिक मिलीभगत है या उनकी लापरवाही से इस तरह का आयोजन करके कोरोना को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है ऐसे में वैश्विक महामारी में लोग एक तरफ अपनी जान गवा रहे है ,लेकिन फिर भी लोग चंद मिनटों की खुशी के लिए लोग इस तरह का प्रयोजन कर रहे हैं । इससे होने वाली खतरे को अनदेखा नही किया जा सकता है ,जरूरत है कि वायरल वीडियो को प्रशासन, संज्ञान में ले और कार्रवाई करे ताकि शादी समारोह में वैश्विक महामारी को नजर अंदाज करने वालो को सबक मिल सके ।