कंगना के निशाने पर कॉमेडियन:वीर दास के मोनोलॉग पर बोलीं- ऐसा क्रिएटिव काम एक आतंकवाद है, कार्रवाई होनी चाहिए
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के वायरल वीडियो 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं। वीर के इस मोनोलॉग के वायरल होते ही वो विवादों में फस गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में वीर की तुलना एक आतंकवादी से करते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।
वीर के वीडियो की खिंचाई करते हुए कंगना ने लिखा, "जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक बलात्कारी के रूप में सामान्यीकृत करते हैं, तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद को बढ़ावा देता है... बंगाल में पड़े अकाल के बाद चर्चिल कहा था, 'ये भारतीय खरगोश की तरह हैं, और इसी तरह मरने के लिए बाध्य हैं...चर्चिल ने भूख के कारण लाखों लोगों की मौत के लिए भारतीयों की प्रजनन क्षमता(सेक्स ड्राइव) को दोषी ठहराया... पूरी जाति को टारगेट करने वाला ऐसा क्रिएटिव काम एक सॉफ्ट टेरेरिज्म(आतंकवाद) है... वीर दास जैसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"