गिरधारिया मोड़ के पास कार ने सड़क किनारे खड़ी बस को मारी टक्कर
रोहतास जिला के शिवसागर से है जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधारिया मोड़ के पास एनएच पर एक कार ने सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए घायलों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है और सभी घायल यूपी के बताए जा रहे है।
स्थानीय लोगों तथा पुलिस के मदद से सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। शिवसागर थाना के रघुवर प्रजापति (पुलिसकर्मी) ने इस घटना की जानकारी देते हुए उनके नाम भी बताये जिनमें कविता मिश्रा, अनीता तिवारी, नौ साल का बच्चा ओम त्रिपाठी, 26 साल के अजीत पांडे और 25 साल के अमित तिवारी है।