राजकुमार-भूमि की 'बधाई दो' अब 4 फरवरी 2022 को होगी रिलीज, विजय ने माइक टायसन के साथ शुरू की 'लाइगर' की शूटिंग

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर दी है। पहले यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 4 फरवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा। जंगली पिक्चर्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "रिलीज शेड्यूल में बदलाव के कारण बधाई दो की रिलीज डेट 4 फरवरी 2022 कर दी गई है। अब यह फिल्म प्यार के महीने में आ रही है और इससे अच्छा तरीका महीने की शुरूआत का हो ही नहीं सकता।" जंगली पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले और हर्षवर्धन कुलकर्णी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नीतेश पांडे और शशि भूषण जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म में राजकुमार राव एक महिला पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी के किरदार में, जबकि भूमि पेडनेकर एक स्कूल की पीटी टीचर की भूमिका में नजर आएंगी।