एनएचएआइ की सुस्‍ती से बिहार में लटका छह हाइवे का निर्माण, बिहार सरकार बोली- जल्‍दी कराइए टेंडर

एनएचएआइ की सुस्‍ती से बिहार में लटका छह हाइवे का निर्माण, बिहार सरकार बोली- जल्‍दी कराइए टेंडर

 एक समय राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) के निर्माण में विलंब का सवाल जब भी तेज हुआ करता था तो केंद्र सरकार की एजेंसी एनएचएआइ द्वारा यह कहा जाता था कि जब भूमि का अधिग्रहण ही नहीं हुआ है तो निर्माण कैसे आरंभ होगा? अब बदले हाल में स्थिति यह है कि एनएच की परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है और केंद्र की एजेंसी संबंधित परियोजना के लिए निविदा नहीं कर पा रही। निविदा के लिए राज्य सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा।आमस-दरभंगा फोर लेन सड़क का निर्माण भारतमाला शृंखला के तहत कराया जा रहा। पूरी तरह से ग्रीन फील्ड इस सड़क की लंबाई 200 किमी है। इस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है। निविदा के लिए हाल ही में पथ निर्माण मंत्री ने दिल्ली में उच्च स्तर पर मुलाकात की थी। तय हुआ था कि 15 नवंबर तक इसकी निविदा कर ली जाएगी, पर अब ऐसा लग रहा कि इस माह भी इस सड़क के निर्माण के लिए निविदा नहीं हो पाएगी।