मुख्यमंत्री ने वीर कुवँर सिंह के जयंती पर किया माल्यार्पण ।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार के सुप्रसिद्ध बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जयंती के अवसर पर आज उनके तैल चित्र पर 1,अन्ने मार्ग स्थित लोक संवाद,स्थान पर माल्यार्पण कर भाव भीनी श्रद्धांजलि देकर, देशवासियों को याद दिलाया कि अंग्रजों के खिलाफ 80 साल के बाबू वीर कुवँर सिंह ने अपने जान कि बाजी लगा कर स्वतंत्रता का बिगुल बिहार कि जमीं से ही फूँकने का काम किया था।।।