बीडीओ कामिनी देवी पर प्राणघातक हमला |
घोसवरी बीडीओ कामिनी देवी पर प्राण घातक हमला को लेकर एक सरपंच समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।घोसवरी थाना में अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।बीडीओ कामिनी देवी ने कुर्मीचक पैक्स चुनाव को लेकर हत्या की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।कामिनी देवी ने जानलेवा हमला करने,जमकर पिटाई करने,सरकारी वाहन में तोड़-फोड़ करने के साथ सरकारी मोबाइल की चोरी का भी गंभीर आरोप लगाया गया है।बीडीओ की पिटाई के बाद घोसवरी प्रखंड मुख्यालय में भारी तनाव कायम हो गया है।इधर,पिटाई की वारदात में गंभीर रुप से जख्मी बीडीओ कामिनी देवी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।म