सब्जी बढ़ा रही मिर्गी के मरीज, इन चीजों को खाने से बढ़ता है इस बीमारी का खतरा; पटना के एक्सपर्ट ने बताई ये बात
न्यूरोलाजिकल गड़बड़ी के साथ-साथ खानपान में साफ-सफाई नहीं होने के कारण मिर्गी के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में मिर्गी के 1.2 करोड़ मामले चिह्नित किए गए हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना और आइजीआइएमएस (आइजीआइएमएस) के न्यूरो विशेषज्ञों के अनुसार मिर्गी के लगभग 16 प्रतिशत मामले सिर्फ भारत में हैं। इनकी संख्या करीब 1.50 करोड़ है। पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. विकास चंद्र झा ने बताया कि एम्स में मिर्गी के उपचार एवं जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। तमाम प्रयास के बाद भी 40 प्रतिशत लोगों में मिर्गी के मामलों का पता ही नहीं चलता।एक अनुमान के अनुसार बिहार में भी एक हजार में आठ से दस लोग इसकी चपेट में हैं। 15 से 50 साल के लोगों में मिर्गी के आम कारण न्यूरोसाइटिस्टेरोसिस है। यह अक्सर संक्रमित पोर्क या बिना धोई गई भूमिगत सब्जियां खाने के कारण होती हैं। सबसे आम प्रकार की मिर्गी कम उम्र में होती है और इसका कारण अनुवांशिक हैं। इसके अतिरिक्त ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हैमरेज, स्ट्रोक, इंफेक्शन व मेटाबालिक कारणों से भी मिर्गी के लक्षण देखे जाते हैं। इसमें सर्जरी की जरूरत होती है।