लॉक डाउन को 15 मई के बाद भी जारी रखने की माँग ।
बिहार सरकार ने करोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये, 4 मई को 5मई से 15 मई तक के लिये, लॉक डाउन की घोषणा की थी। जो अभी भी लागू है। लॉक डाउन के सख्ती से पालन किया गया, जिस से बिहार मे इस 8 दिनो मे संक्रमण की दर में गिरावट आयी है। बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने सरकार से लॉक डाउन के तिथी मे विस्तार करने की माँग की है। इनका कहना है की ima ने कहा है की जब तक बिहार मे करोना के संक्रमण की दर 5 प्रतिशत पर ना आ जाये, तब तक लॉक डाउन लगा रहना चाहिए, इसी से हालात पर नियंत्रण पाया जा सकता है। और अस्पतालों की स्थिति मे भी सुधार लाया जा सकता है।
फिलहाल बिहार के आम लोग भी चाहते है की करोना के इस काल में कुछ बंदिशे रहनी चाहिए, क्युंकि यही बंदिशे आज के वक़्त और आने वाला कल के लिये खुशियों की सौगात लाएंगे । सच ही कहा गया है की थोड़ी सी सावधानी से अगर लोगो की जान बच सकती है, तो धेर्य बनाये रखने मे कमी नही करनी चाहिए ।