एक छत के नीचे दो शव मिलने से सनसनी , हत्या की आशंका |
खबर राजधानी पटना से है जहां रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में दम्पति की हत्या से सनसनी फैल गई है घटना शिवाजी चौक इलाके की है जहां रिटायर्ड शिक्षक किशोर प्रसाद और उनकी पत्नी कामलता देवी की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की है फिलहाल घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है पुलिस हत्या के इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। अब सवाल उठता है की जब करोना काल मे पुलिस इतनी सजग है,, बिहार सरकार ने पूरे बिहार के चप्पे-चप्पे पर टाइट व्यवस्था की तो फिर इन दम्पति की लाश घर मे कैसे बरामद हो रही है,, मामला अपराधिक है या ये करोना के वजह से मौत का है,, ये सारी बातों की सच्चाई पुलिस के अनुसंधान या फिर मेडिकल report के बाद ही पता चल पायेगा।।