सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा कटिहार, सहायक थाना शफीगंज के पास अधेड़ को गोलियों से भूना, एक बच्चा जख्मी
कटिहार: जिले के सहायक थाना शरीफगंज के पास 50 वर्षीय धनराज यादव को अपराधियों ने गोली से भून दिया। बुधवार सुबह हुए इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा उठा। अपराधियों की फायरिंग में एक बच्चे को भी गोली लगी है। उसे जख्मी हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।