जातीय जनगणना पर पीएम से अभी भी उम्मीद है पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को
जातीय जनगणना को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा की देश की जनता को उनका हक दिलाने के लिए जाति जनगणना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा की जिसकी जितनी आबादी,उतनी उसकी भागीदारी जरुरी है. जीतनराम मांझी ने कहा की हमें अभी भी उम्मीद है की प्रधानमंत्री से इस पर सोचेंगे. फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सर्वदलीय बैठक करने की मांग की है. सर्वदलीय बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री से इस विषय पर बात करना बेहद जरूरी है. जातीय जनगणना कराना क्यों जरूरी है यह प्रधानमंत्री को बारीकी से बताना होगा. वहीँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की इस विषय पर अगुवाई करने को लेकर वे राजनीति ना करें.