फर्जी पुलिस हुआ गिरफ़्तार ।
पटना के जक्कनपुर थानां क्षेत्र के पोस्टल पार्क के सब्जी मंडी से पुलिस के नाम पर दुकानो से पैसा ऐंठने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,गिरफ्तार युवक लॉक डाउन के दौरान चोरी छुपे खुले दुकानों के दुकानदारों को खुदको पुलिस बताकर रु ऐंठने का करते थे काम ,एक जहानाबाद का रहने वाला बताया गया जिसका नाम प्रमोद कुमार है, तो दूसरा सोनू कुमार जो की कंकरबाग थानां क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।