जदयू ने पकड़ा तेजप्रताप का अपराध, प्रवक्ता बोले, वीडियो में साफ दिख रही है उनकी गलती
पटना में शराब के नशे में झूमते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल करने को लेकर जदयू ने राजद विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Prarap Yadav) पर जोरदार हमला किया है। शुक्रवार को वीडियो ट्वीट करते हुए तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar's Government) की शराबबंदी का माखौल उड़ाया था। इसको लेकर अब जदयू ने करारा पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा है कि तेजप्रताप यादव ने वीडियो जारी कर सामाजिक अपराध किया है। इस क्रम में उन्होंने तेजप्रताप पर महिला हिंसा कानून को लेकर भी तंज कस दिया। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि, शराबबंदी एक सामाजिक सरोकार से जुड़ा विषय है। सदन में माननीय सदस्य ने शपथ ली है कि न पीयेंगे न पिलाएंगे न प्रोत्साहित करेंगे, तो अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन करने का भी दायित्व है। तो अगर ऐसी कोई घटना सामने आई तो पुलिस को सूचना देना चाहिए। ऐसा नहीं करना एक सामाजिक अपराध है। लगे हाथ नीरज कुमार ने शराबबंदी कानून की सराहना भी कर दी। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे की पीड़ा क्या है। इन्हीं बच्चों और महिलाओं की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी जैसा महत्वपूर्ण फैसला लिया।