बंटू सिंह ने कहा जल्लाद की सरकार है जो गरीबों के लिए आवाज उठाता है उन्हें सरकार जेल भेजती है ।
बीते दिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को राजधानी पटना में गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है इस पर आरजेडी के प्रवक्ता बंटू सिंह ने जवाब देते हुए कहा है किए जल्लाद की सरकार है जो गरीबों के लिए आवाज उठाता है उन्हें सरकार जेल भेज देती है हमारे विधायक ने भी सवाल उठाए थे तो उन्हें भी जेल भेज दिया गया बड़े शर्म की बात है, पप्पु यादव वो काम कर रहे थे, जो सरकार को करना चाहिए था। सरकार को जो काम गरीबो के लिये करना था वो तो की नहीं । एक आदमी जो दिन रात अपनी जिन्दगी की परवाह किये बगैर गरीबों की सहायता कर रहे थे, उन्हे अपने पॉकेट से मदद कर रहे थे, उन्हें एक साजिश के तहत फसा कर करोना नेगेटिव होने के बाबजूद वीरपुर जेल भेजा गया। ये सरासर अन्याय है। पप्पू यादव निरंतर अस्पतालों का प्रदाफास कर रहे थे, रेमीडीसीवीर, ओक्सिजन के कालाबाजारी करने वाले लोगो को बेनकाब करना, गरीबो को खाना खिलाना सरकार को नागवार गुजरा । क्युंकि ये सारे कालाबाजारी करने वाले लोगो की, सरकार से साठगाठ है। जिस तरह से नितीश सरकार ने कारवाई की है, जनता उसका माकूल
जवाब देगी, समय सबसे बलवान होता है, ना की कोई इन्शान।