ओसामा मुलाक़ात पर HAM - तेजस्वी यादव क्यों नहीं जा रहें हैं शहाबुद्दीन साहब के परिवार से मिलने।
तेजप्रताप-ओसामा मुलाक़ात पर HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने तंज कसते हुए कहा कि आख़िर तेजस्वी यादव क्यों नहीं जा रहें हैं शहाबुद्दीन साहब के परिवार से मिलने।
तेजस्वी ने क्या पाप किया है कि ओसामा से मुँह छुपा रहें हैं।
राजद नेता कितना भी डैमेज कंट्रोल कर लें उनकी हक़ीक़त दुनिया जान चुकी है