सीतामढ़ी के किसानों को वितरित किए गए दलहन व तेलहन के बीज
पुपरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण सभागार में संकुल पंक्ति प्रत्यक्षण दलहन एवं तिलहन के वर्तमान सत्र के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। नोडल अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने बताया कि किसानों के प्रक्षेत्र पर सौ एकड़ सरसों व दलहन संकुल पंक्ति प्रत्यक्षण अन्तर्गत मसूर 50 एकड़ लगाने के लिए बीज के साथ इनपुट का वितरण किया गया। उन्होंने मसूर लगाने के लिए 12 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ प्रयोग करने की सलाह दी। बताया कि बीज उपचार एफआईआर विधि द्वारा करने से उत्पादन 15 से 20 प्रतिशत अधिक होता है।