टाटा स्टील समेत 3 कंपनियों के गेट को JMM ने किया जाम, टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के पुणे शिफ्ट होने का विरोध
टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस कंपनी के जमशेदपुर स्थित मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने के खिलाफ JMM ने मोर्चा खोल दिया है. टाटा स्टील समेत टाटा मोटर्स और कमिंस कंपनी के गेट को JMM कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया. इस दौरान टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस कंपनी का मुख्यालय वापस जमशेदपुर लाने के अलावा कंपनियों में स्थानीय नीति के तहत 75 फीसदी पद आदिवासी और मूलवासियों के लिए आरक्षित करने की मांग की गयी.इधर, JMM विधायक, नेता व कार्यकर्ताओं के गेट जाम कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंपनी के गेट पर काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से समर्थकों के खाने के लिए खिचड़ी की व्यवस्था की गयी है.