बिहार पंचायत चुनाव : जनता का विश्वास जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने अंगारे पर चलकर दी 'अग्नि परीक्षा'

बिहार पंचायत चुनाव : जनता का विश्वास जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने अंगारे पर चलकर दी 'अग्नि परीक्षा'

 बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की जहां अधिसूचना जारी कर दी गयी, वहीं पंचायक चुनाव में आये दिन वोटरों को रिझाने की नयी-नयी तरकीब सामने आ रही है. ताजा मामला गोपालगंज के शेर पंचायत का है. यहां एक प्रत्याशी मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए अंगारों पर चलने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. यहां के मुखिया पद के एक प्रत्याशी ने आग (अंगारे ) पर चलकर लोगों को वादा निभाने का विश्वास दिलाया है.जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के शेर ग्राम पंचायत में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होना है. इस सिलसिले में शेर पंचायत में मुखिया पद के लिए भाग्य आजमा रहे मुन्ना महतो ने आग (अंगारे) पर चलकर किये गये वादे को निभाने का वोटरों में विश्वास दिलाया है. उन्होंने खुद को देवी मां का भक्त बताते हुए कहा कि वे अग्नि पर चलकर अग्नि परीक्षा दी है, कि वे जीतने के बाद बेहतर काम करेंगे.