झारखंड में इन लोगों की कटेगी बिजली, आपका बिल भी है बकाया तो हो जाएं सावधान
बिजली वितरण निगम राजस्व वसूली को लेकर आपूर्ति प्रमंडल रांची में सघन अभियान चलायेगा. बुधवार से राजधानी से लेकर सिमडेगा तक अभियान चलेगा. सभी 10 प्रमंडलों के अंदर कार्यपालक अभियंता की निगरानी में पांच सदस्यीय टीम को इस कार्य में लगाया गया है.प्रत्येक टीम में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि होंगे. इस बार विभाग ने बड़े बकायेदारों को लक्ष्य करके 125 टीमों का गठन किया है. सभी डिविजन में 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया है. जिन उपभोक्ताओं को भुगतान संबंधी आर्थिक परेशानी है, उन्हें तीन किस्तों में भुगतान की सुविधा दी गयी है. जो उपभोक्ता बिल नहीं मिलने की शिकायत करेंगे, उनसे मौके पर बिल जमा कराने का आग्रह किया जायेगा.