झारखंड : सिमडेगा से 38 लाख का गांजा बरामद
गांजा तस्करी के खिलाफ के झारखंड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सिमडेगा जिला अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 76 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही कार के साथ एक इंटरस्टेट तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा की कीमत 38 लाख रुपए बतायी जा रही है.बताया जा रहा है कि गांजा को ओड़िशा की तरफ से रांची के रास्ते बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने इसे वाहन चेकिंग के दौरान सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांसजोर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में NH 143 पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का इशारा किया. कार के रुकते ही कारसे व्यक्ति निकल कर भागने लगा. जिसे बांसजोर ओपी पुलिस टीम ने खेदड़कर दबोच लिया. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम आनंद साहू बताया. जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है. वह ओड़िशा के बोध जिले के खोलियापाली, का रहने वाला बताया जा रहा है.