लव मैरिज वो भी इंटरकास्ट, इसलिए पापा और चाचा ने उतारना चाहा मौत के घाट, नुपुर ने लगाए गंभीर आरोप
सहरसा जिले के सोनवर्षा हटिया रोड की रहने वाली 28 वर्षीय नुपुर निहारिका ने उपचार के दौरान मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल परिसर स्थित कैंप थाने में फर्द बयान दर्ज कराते हुए पिता और चाचा को हमलावर बनाया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नुपुर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। धारदार हथियार से हुए हमले में नुपुर गंभीर रूप से जख्मी हुई है। उसने फर्द बयान में पिता और चाचा को हमलावर बताते हुए 12 नवंबर को हुए हमले में उसकी जान लेने की कोशिश का आरोप लगाया है।धारदार हथियार से नुपुर की हत्या करने का प्रयास किया गया था, यदि वह हाथ से धारदार हथियार को रोका नहीं होता तो उसकी जान एक ही वार में चली जाती। नुपुर ने हमले को अपने हाथ को आगे कर अपना बचाव किया था। इस दौरान उसकी कलाई झुल गई थी। किसी तरह चिकित्सकों ने उसकी कलाई को सिलाई कर उसे कारगर बना दिया है। हालांकि वह अभी उस जख्मी हाथ को सही तरीके से हिला भी नहीं सक रही है।