नाव के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से 38 लोग जख्मी
बिहार की राजधानी पटना के कच्ची दरगाह घाट के पास यात्रियों से भरी एक नाव के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया है. जबकि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अब तक 38 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें से दो की हालात नाजुक है. यही नहीं, इस नाव हादसे में घायल हुए लोगों में 2 महिलाएं और बच्चे भी हैं. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. लोगों को कहना है कि पक्का पुल नहीं होने के कारण मजबूरी में लोग अपने रोजी रोटी के लिए नाव की खतरनाक सवारी करते हैं. फिलहाल इस घटना में घायल हुए अधिकांश लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि 12 लापता लोगों के बारे में अभी एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ की टीमें गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. प्रशासन के दावे मुताबिक, नाव में 100 के करीब लोग सवार थे.