सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूबे, एक का शव बरामद, तीन लापता
भागलपुर के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर चार युवक पानी में डूब गये. देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव गंगा से निकाला. तीन युवकों की तलाश जारी है. घटना की जानकारी पर युवकों के परिजन घाट पहुंचे. उनका आरोप था घटना की सूचना के काफी देर बाद एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में लगी, जिससे शव का पता नहीं चल पाया.सराय स्थित एक लॉज में रह रहे विक्रम कुमार और आदर्श कुमार गंगा स्नान करने बूढ़ानाथ मंदिर स्थित गंगा घाट पहुंचे. गंगा का जल स्तर यहां बढ़ा है. दोनों युवक अपने हाथ में मोबाइल लेकर तैरते हुए मंदिर के पास पार्क में चले गये. दोनों सेल्फी लेने पार्क में लगी सीमेंट की छतरी पर बैठ गये. दोनों ने एक दूसरे का फोटो लिया फिर खुद का सेल्फी निकालना आरंभ कर दिया.